दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram Charan Reveals: राम चरण को 'नाटू नाटू' की शूटिंग से पहले करना पड़ा था चोट का सामना - इंटरनेशनल अवार्ड विनर साउथ फिल्म

इंटरनेशनल अवार्ड विनर साउथ फिल्म RRR का जलवा कायम है. वहीं ओरिजिनल कैटेगरी में इसके सॉन्ग नाटू नाटू के शूटिंग से पहले राम चरण चोटिल हो गये थे. इस बारे में उन्होंने जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...Ram Charan Was Injured Before Naatu Naatu Shooting

Naatu Naatu Fame Ram Charan
राम चरण

By

Published : Jan 16, 2023, 8:28 PM IST

मुंबई: 'आरआरआर' स्टार राम चरण की ऐतिहासिक फिक्शन फिल्म ने सोमवार को क्रिटिक्स च्वाइस अवार्डस में एक बार फिर से दो पुरस्कार जीते. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि गोल्डन ग्लोब विजेता गीत के लिए शूटिंग करने से पहले उन्हें चोट लग गई थी. यूक्रेन में गाने की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव को साझा करते हुए राम ने कहा, मुझे शूटिंग से पहले सेट पर चोट लग गई थी. उसके बाद मैं तीन महीने के लिए सेट से दूर था.

राम चरण ने खुलासा करते हुए आगे बताया कि 'ठीक होने के बाद फिर से मैं सेट पर वापस पहुंचा. इसके बाद मैं 'नाटू नाटू' गाने की शूटिंग के लिए सीधे यूक्रेन पहुंचा. RRR की पटकथा के संबंध में उन्होंने कहा, 'मैंने एक रोलर कोस्टर राइड और विभिन्न शैलियों के एक साथ आने की भावना महसूस की. यह एक्शन, नाटक था और रोमांच के साथ संगीत से भी भरा था. इतनी सारी शैलियों को एक साथ लाना और इसे कायल बनाना और इस तरह का प्रदर्शन करना बहुत मुश्किल था.

राम चरण ने इस दौरान कहा कि वे हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और टॉम क्रूज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने स्वीकार किया, 'मैंने कभी भी ब्रैड और टॉम की कोई फिल्म नहीं छोड़ी. वे ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें छोटे में देखा था. उन्हें फिर से 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और 'टॉप गन: मेवरिक' में देखकर ऐसा महसूस किया कि उनकी उम्र नहीं बढ़ती है, वे एक ही हैं. टॉम, 38 साल से वह वैसे ही दिखते हैं और वह बेहतर होते जा रहे हैं और प्रशंसकों के रूप में हमें अपने करीब रख रहे हैं.' (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Naatu Naatu Choreographer: 'मैं वॉशरूम में डेढ़ घंटे तक रोया', गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने पर बोले कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details