दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हॉलीवुड एक्टर रे लियोटा का शूटिंग सेट पर निधन, प्रियंका चोपड़ा ने जताया शोक - हॉलीवुड एक्टर रे लियोटा का निधन

अभिनेता रे लियोटा का निधन हो गया. डोमिनिकन रिपब्लिक में उन्होंने नींद में ही दम तोड़ दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रे लियोडा के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

By

Published : May 27, 2022, 10:22 AM IST

हैदराबाद :हॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता रे लियोटा का निधन हो गया. उन्होंने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. डोमिनिकन रिपब्लिक में नींद में ही दम तोड़ दिया. रे ने गुडफेलास जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. रे लियोटा के निधन हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रे लियोडा के निधन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दुख व्यक्त किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने रे लियोटा की एक तस्वीर शेयर के साथ ब्रोकन हार्ट इमोजी जोड़ा है. बता दें, लियोटा की एक कार्सेन नाम की बेटी है. रे डोमिनिकन रिपब्लिक में अपनी एक फिल्म 'डेंजसर वाटर्स' की शूटिंग कर रहे थे. हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक, लियोटा को हिंसक मेलानी ग्रिफिथ के रोल के लिए जाना जाता है.

प्रियंका चोपड़ा ने जताया शोक

वहीं, कुछ और फिल्में हैं जिनके लिए वह जाने जाते हैं, जैसे फिल्म 'शेड्स ऑफ ब्लू' में रे ने एनबीसी कॉप, 'समथिंग वाइल्ड' में भी उन्होंने पुलिसवाले का रोल प्ले किया था. वहीं, फिल्म 'गुडफेलास' की को-एक्ट्रेस लॉरेन ब्राको ने रे के निधन पर दुख व्यक्त किया है,

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा है, 'रे के बारे में सुनकर मैं सदमे में हूं, मैं इस समय दुनिया में कहीं भी होती हूं, लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं उनकी पसंदीदा फिल्म गुड फेलास है, फिर वो लोग पूछते हैं कि फिल्म का सबसे अच्छा पार्ट कौन सा लगा, मैं हमेशा से कहती हूं रे लियोटा'.

18 दिसंबर 1954 में जन्में रेमंड एलन लियोटा को एक दंपत्ति ने अनाथालय से लेकर पाला-पोसा था. रेमंड ने साल 2005 में एमी अवार्ड अपने नाम किया. यह अवार्ड उन्हें एनबीसी ड्राम ईयर के लिए मिला था, इस फिल्म में उन्होंने एक गेस्ट रोल प्ले किया था.

ये भी पढे़ं: AmFAR Gala Cannes 2022 में उर्वशी रौतेला ने थाई हाई स्लिट गोल्डन ड्रेस में ढाया कहर, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details