हैदराबाद : पॉप सिंगर शकीरा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के मामले में सिंगर को आठ साल तक की लंबी सजा हो सकती है. शकीरा पर साल 2012 से 2014 तक स्पेनिश टैक्स कार्यालय के साथ धांधलेबाजी करने का आरोप तय हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर को स्पेनिश प्रोसेक्यूटर ने एक सौदे की पेशकश की थी, लेकिन आरोपों को निपटाने के लिए शकीरा ने इसे स्वीकार करने की बजाय इस मामले की जांच करने का विकल्प चुना है. शकीरा ने कानून कार्रवाई पर भरोसा करते हुए इस मामले की जांच का विकल्प चुना है. फिलहाल मामले की सुनवाई और तारीख तय नहीं हुई है.
शकीरा को 8 साल की सजा?
स्पेनिश प्रोसेक्यूटर ने बीते शुक्रवार साफतौर पर कहा है कि सिंगर के खिलाफ तकरीबन आठ साल की सजा की मांग करेंगे. क्योंकि सिंगर ने टैक्स चोरी की एक याचिका को नजरअंदाज कर बड़ी गलती की है. इसके साथ ही सिंगर से 45 मिलियन डॉलर के जुर्माने की भी मांग करेंगे.
शकीरा ने जाएंगी कोर्ट
बता दें, शकीरा अबतक 60 मिलियन से अधिक एल्बम बेच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि सिंगर ने बीते बुधवार को याचिका को इसलिए खारिज कर दिया था क्योंकि वह अपनी बेगुनाही साबित कर सकती हैं. इसलिए शकीरा ने फैसला लिया है कि वह इस याचिका के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी.