नई दिल्ली :अमेरिका के अभिनेता, रैपर और फिल्म निर्माता विल स्मिथ का जीवन और उनकी लोकप्रियता परीकथाओं जैसी है. उनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में और उनकी उपलब्धियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है, लेकिन हाल की एक घटना ने उनके परिचय में थोड़ा और इजाफा कर दिया है. उन्होंने ऑस्कर अवार्ड समारोह के दौरान प्रस्तोता को थप्पड़ मारकर एक ऐसे विवाद को जन्म दे दिया है, जो उनके करियर पर भारी पड़ सकता है.
स्मिथ को अमेरिकी मनोरंजन जगत का बेताज बादशाह कहा जाता है. कभी उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया जाता है, तो कभी वह इतिहास के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति माने जाते हैं. संगीत और सिनेमा से जुड़ी दुनिया के हर तरह के शीर्ष इनाम और सम्मान से नवाजे गए एक शख्स की पत्नी की आलोचना सुनकर इस तरह अपना आपा खो देना बहुत लोगों को रास नहीं आ रहा.
हालांकि, विल स्मिथ ने 94वें आस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर मंच पर आकर अपनी हरकत के लिए माफी मांगी. यह आशंका भी जताई कि शायद अब उन्हें दोबारा आस्कर समारोहों में नहीं बुलाया जाएगा. वहीं, बाद में उन्होंने कमेडियन और कार्यक्रम के प्रस्तोता क्रिस रॉक से भी माफी मांगी, लेकिन एक प्रतिष्ठित समारोह में हजारों लोगों के सामने और दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा देखे जा रहे उस थप्पड़ की गूंज रॉक से ज्यादा विल स्मिथ को परेशान करने वाली है.
स्मिथ की इस हरकत की चहुंओर निंदा हो रही है. अकेडमी अवार्ड्स का बोर्ड ऑफ गवर्नर इस पूरी घटना की समीक्षा कर रहा है. अकेडमी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी गई है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई कैलिफोर्निया के आचार मानकों और कानून के अनुसार की जाएगी. हालांकि, स्मिथ के लिए राहत की बात यह है कि रॉक ने उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करने का फैसला नहीं किया है.