हैदराबाद : बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म बीती 21 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. अपने पहले और ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई है. फिल्म 'ओपेनहाइमर' भारत में एक और हॉलीवुड फिल्म बार्बी से कमाई में आगे चल रही है. ओपेनहाइमर ने भारत में तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये कमाकर बता दिया है कि फिल्म अपकमिंग वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. वहीं, 'बार्बी' का भारत में तीन दिन का कलेक्शन 'ओपेनाहाइमर' की कमाई का आधा भी नहीं है.
'ओपेनहाइमर' की तीसरे दिन की कमाई
बता दें, 'ओपेनहाइमर' ने भारत में तीसरे दिन (23 जुलाई, रविवार) को 17.25 करोड़ रुपये (अनुमानित) की कमाई की है. वहीं, फिल्म का कुल कलेक्शन 50 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें, इंडियन थिएटर्स में 'ओपेनहाइमर' के लिए 56.66 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. वहीं, बार्बी ने भारत में अपने ओपनिंग वीकेंड पर 18 करोड़ रुपये (अनुमानित) का कलेक्शन किया है.