हैदराबाद :किलियन मर्फी और एमिली ब्लंट स्टारर बायोग्राफिकल ओपेनहाइमर दुनियाभर में चर्चित हो रही है. इंडियंस ऑडियंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स के बीच इस का खासा बज है. फिल्म बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई थी और अब 25 जुलाई को अपनी रिलीज के 5वें दिन में चल रही है. फिल्म के लिए पहला सोमवार (24 जुलाई) बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा और चौथे दिन फिल्म ने भारत और दुनिया में कितनी कमाई की है. आइए डालते हैं इस पर एक नजर.
फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन
बता दें, इन चार दिनों में फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है. फिल्म भारत में 1923 स्क्रीन्स पर चल रही है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने भारत में चौथे दिन यानि अपने पहले सोमवार 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म का भारत में चार दिनों का कलेक्शन 55 करोड़ रुपये हो गया है. सोमवार को थिएटर्स में 21.07 ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है.