MI 7 Collection Day 2 : भारत में 'मिशन इंपॉसिबल 7' ने दूसरे दिन की इतनी कमाई, टॉम क्रूज का फिर चला जादू
MI 7 Collection Day 2 : टॉम क्रूज की एक्शन-स्टंट से भरी फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है. फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर जोरदार कमाई की और अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई भी शानदार रही है.
टॉम क्रूज
By
Published : Jul 14, 2023, 10:19 AM IST
|
Updated : Jul 14, 2023, 10:45 AM IST
मुंबई :हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टारर फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 यानि मिशन इंपॉसिबल 7 देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में कमाल कर रही है. टॉम क्रूज के खतरनाक स्टंट और एक्शन से लबरेज फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 बीती 12 जुलाई को रिलीज हुई थी और 14 जुलाई को अपनी रिलीज के 3 तीसरे दिन में एंटर कर चुकी है. फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर छप्पर फाड़ 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 ने दूसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितने झंडे गाड़े हैं और फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी हो गई है आइए जानते हैं.
मिशन इंपॉसिबल 7 की दूसरे दिन की कमाई
भारत में 12.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली मिशन इंपॉसिबल 7 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. भारत में मिशन इंपॉसिबल 7 हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है. भारत में इन चारों भाषाओं में फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 का दो दिनों का कुल कलेक्शन 21.30 करोड़ रुपये का हो गया है.
फिल्म की भारत में 25 हजार एडवांस टिकट बुक हुई, जिसमें ओपनिंग डे के लिए 12 हजार एडवांस टिकटों की बिक्री हुई है. कहा जा रहा है कि भारत में पांच दिनों में फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये को क्रॉस कर सकता है. वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड तकरीबन 20 मिलियन अमेरिकी डालर की कमाई की थी. कहा जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड तक वर्ल्डवाइड 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार कर सकती है.