मुंबई : वर्ल्ड फेमस दिवंगत डांसर माइकल जैक्सन का नाम आज भी बच्चे-बच्चे की जुंबा पर हैं. आज भी लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है 'अबे ओ माइकल जैक्सन की औलाद'. लोग यह बात उस वक्त और उस इंसान को कहते हैं जो अपने आपको बड़ा डांसर समझता है. अब एक बार फिर माइकल जैक्सन चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में माइकल जैक्सन की एक ब्लैक-एंड व्हाइट लैदर जैकेट की नीलामी हुई है. यह नीलामी लंदन में हुई है. माइकल जैक्सनक की यह लैदर जैकेट 40 साल पुरानी है, जो उन्होंने एक पेप्सी के विज्ञापन में पहनी थी.
कितने में हुई माइकल जैक्सन की जैकेट की नीलामी?
कहा जा रहा है कि माइकल जैक्सन की इस लैदर जैकेट की नीलामी 2.5 करोड़ रुपये में हुई है. साल 1984 में कोल्ड ड्रिंक पेप्सी के विज्ञापन में माइकल जैक्सन ने इस जैकेट को पहना था. इस जैकेट की नीलामी लंदन में हुई, जहां किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के कई फैंस जुटे थे. माइकल जैक्सन की जैकेट को नीलामीकर्ता प्रॉपस्टोर द्वारा लिस्टेड किया गया था. नीलामी में एमी वाइनहाउस हेयरपीस, जॉर्ज माइकल की जैकेट, डेविड बॉवी और एल्विस जैसे अन्य म्यूजिक दिग्गजों से जुड़ी संगीत की 200 से अधिक यादगार चीजें शामिल थीं. इतना ही नहीं, इस नीलामी में गिब्सन गिटार भी मौजूदा था, एंगुस यंग (एडी-डीसी) के समय का है और इसी के साथ येलो सबमरीन बीटल्स ज्यूकबॉक्स के लिमिटेड एडिशन की भी बोली लगी थी. दुर्भाग्यवश इन दोनों में किसी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई.