दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जस्टिन बीबर के चेहरे को मार गया था लकवा, अब सिंगर की पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट - रामसे हंट सिंड्रोम

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का हाल ही में आधा चेहरा लकवाग्रस्त हो गया था. अब सिंगर की पत्नी ने बताया है कि उनकी क्या कंडीशन है.

जस्टिन बीबर
जस्टिन बीबर

By

Published : Jun 16, 2022, 5:32 PM IST

हैदराबाद :पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनके चेहरे का दाहिना भाग पैरालाइज हो गया है. वीडियो में सिंगर ने दिखाया था कि कैसे वाकई में उनके चेहरे ने मूव करना बंद कर दिया था. इस वीडियो के इंटरनेट पर फैलते ही जस्टिन बीबर के दुनियाभर के फैंस के बीच हडकंप मच गया था और वे उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे. जस्टिन ने इस जानकारी के साथ बताया था कि उन्होंने अपने सभी प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे. अब जस्टिन की पत्नी ने सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है.

पत्नी ने बताया अब कैसी है कंडीशन

जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर ने एक इंटरव्यू में पति की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया, 'वो हर दिन बेहतर कर रहे हैं. उन्हें अब बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, जाहिर है जो भी हुआ वो भयानक था, लेकिन अब वो एकदम ठीक हो रहे हैं, उनके फैंस ठीक होने की कामना कर रहे हैं..उनके लिए दुआ कर रहे हैं...यह देखना वाकई में भावुक कर देने वाला है'.

जस्टिन ने वीडियो शेयर कर दिखाया था पूरा हाल

बता दें, बीती 11 जून को जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह एक वायरस रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) की वजह से इस खतरनाक बीमारी का शिकार हो गये हैं. ये वायरस उनके चेहरे की नसों पर प्रहार कर रहा है. जिसकी वजह से उनका आधा चेहरा लकवाग्रस्त हो गया है.

तीसरी बार कैंसिल हुआ वर्ल्ड टूर

इतना ही नहीं, जस्टिन ने इस वीडियो में फैंस को दिखाया भी था कि कैसे वह अपनी एक तरफ की आंख झपका नहीं पा रहे थे. जस्टिन लकवे वाली साइड से हंस भी नहीं पा रहे थे. बता दें, यह तीसरी बार है जब जस्टिन का वर्ल्ड टूर कैंसिल हुआ है. पहले ही दो बार कोरोना की वजह से शो पोस्टपोन करने पड़े थे.

फैंस मांग रहे दुआ

जस्टिन के इस वीडियो को करोड़ों फैंस ने लाइक कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बता दें, 28 साल के जस्टिस ने हाल ही में Justice World Tour का एलान किया था. आपको बता दें, इस साल अपने वर्ल्ड टूर पर जस्टिन बीबर भारत आकर भी शो करने वाले थे.

भारत में भी है जस्टिन का शो

हालांकि जस्टिन का भारत में 18 अक्टूबर को शो है. फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि वह जल्द ठीक होकर भारत आए. इससे पहले जस्टिन साल 2017 में भारत में आए थे. लेकिन गर्मी लगने की वजह से वह तीन दिन की बजाय एक दिन के अंदर ही चले गए.

ये भी पढे़ं : Good News! 5 साल बाद भारत में परफॉर्म करेंगे जस्टिन बीबर, यहां मिलेगी टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details