मुंबई : फ्रांस के कांस शहर के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में 16 मई 2023 से कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. देश और दुनियाभर के सितारे यहां अपनी फिल्में और जलवा दिखान में जुट गए हैं. भारत की ओर से कई एक्ट्रेस ने अपना यहां डेब्यू कर लिया है. वहीं, विदेशी स्टार्स की बात करें तो हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की फिल्म Jeanne du Barry का यहां प्रीमियर हुआ. फिल्म में जॉनी डेप का लुक देख दर्शकों ने उनकी तारीफ की.
वहीं, शो में उनकी फिल्म को दर्शकों का 7 मिनट से ज्यादा का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. जॉनी की यह फिल्म बीते कल (16 मई) को ही रिलीज हुई है. यह एक फ्रेंच बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को मैवेन ने लिखा है और जॉनी डेप इसके मुख्य किरदार हैं.
इस फिल्म में जॉनी डेप चीन शासक किंग लुई 16वें के किरदार में नजर आ रहे हैं. प्रीमियर में फिल्म खत्म होने के बाद इसे 7 मिनट का लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला. ऑडिटोरियम में अपनी फिल्म के प्रति ऐसा शानदार नजारा देख जॉनी डेप की आंखें नम हो गई और उन्होंने शो में मौजूद सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया है.