हैदराबाद : हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच हाई प्रोफाइल मानहानि मामले में आखिरकार फैसला आ गया है. जूरी ने बुधवार को एक्टर जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया है. सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने दोनों पक्षों की दलीलों और बयानों को सुनने के बाद पाया कि अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार के मानहानि दावे किए थे, जिसकी एवज में उन्हें हर्जाने में 15 मिलियन डॉलर देने का फैसला सुनाया गया है.
जूरी ने जांच में यह भी नोटिस किया कि डेप के वकील एडम वाल्डमैन के बयानों से हर्ड की बदनाम हुई, जिन्होंने डेली मेल को बताया था कि उनके दुर्व्यवहार के दावे 'धोखा' थे और उन्हें हर्जाने में 2 मिलियन डॉलर देने का फैसला सुनाया है.
तकरीबन डेढ़ महीने से चले आ रहे इस मामले में शुक्रवार को जूरी ने अंतिम बहस की और बुधवार को अपना फैसला सुनाया. एक्टर जॉनी ने साल 2018 में एम्बर के खिलाफ उस वक्त मुकदमा दायर कराया था, जब एक्ट्रेस ने द वॉशिंगटन पोस्ट के लिए ऑप-एड लिखा था, जिसमें उन्होंने जॉनी डेपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
कोर्ट की सुनवाई में एम्बर ने जॉनी के खिलाफ कई संगीन और चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने जबरन सेक्स और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था. एम्बर हर्ड ने आखिर पोस्ट में नाम लिए बगैर 50 मिलियन डॉलर हर्जाने की बात कही थी.
जूरी ने एंबर हर्ड के साथ जॉनी डेप को भी कई मामलों में दोषी माना है. ऐसे में कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि हर्ड को भी हर्जाने के तौर पर 2 मिलियन डॉलर का मुआवजा मिलेगा.
जॉनी डेप के टीम में खुशी का माहौल