हैदराबाद:हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इंपॉसिबल' और 'एवेंजर्स एंडगेम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए एक्टर जेरेमी रेनर स्नो प्लोइंग करते वक्त बुरे हादसे का शिकार हो गये थे. एक्टर को एयरलिफ्ट कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था. एक्टर के प्रवक्ता ने बताया था कि एक्टर की हालत गंभीर हैं लेकिन स्थिर है. इस खबर के बाद एक्टर के फैंस और हॉलीवुड-बॉलीवुड सेलेब्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी एक्टर के लिए दुआ कर रहे हैं. अब जेरेमी ने अस्पताल से अपनी एक सेल्फी शेयर की है. साथ ही एक्टर ने फैंस और सेलेब्स को धन्यवाद कहा है.
जेरेमी रेनर ने किया सबका धन्यवाद
जेरेमी ने अपनी जो सेल्फी शेयर की है, उसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं. जेरेमी ने यह तस्वीर अस्पताल के बेड से शेयर की है. इस सेल्फी को शेयर कर जेरेमनी ने लिखा है, 'आप सबको आपका प्यार देने के लिए धन्यवाद, मैं अब टाइप करने में परेशानी महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं आप सभी को प्यार भेजता हूं'. जेरेमी के इस पोस्ट को उनके 34 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. वहीं, अनिल कपूर ने भी जेरेमी के इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी छोड़े हैं.
जेरेमी रेनर की हुई सर्जरी