अमेरिका :मशहूर अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस और डांसर जेनिफर लोपेज ने बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक संग सगाई कर ली है. कपल जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएगा. जेनिफर ने अपने फैंस को एक न्यूजलेटर के जरिए वीडियो में अपनी सगाई की घोषणा की है. वीडियो में एक्ट्रेस ने ग्रीन रंग की डायमंड इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई है. बीते दिनों अफवाह थी कि कपल ने दोबारा सगाई कर ली है. वहीं, लोपेज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस अफवाह पर मुहर लगा दी है.
लोपेज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बैकग्राउंड में एक म्यूजिक बज रहा है. वहीं इस वीडियो में लोपेज की आवाज में 'यू आर परफेक्ट' भी सुनाई दे रहा है. बता दें, लोपेज ने फैंस को बीते शुक्रवार अपनी सगाई की खबर के बारे में हिंट दिया था. लोपेज ने बीते शुक्रवार अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'उत्साहित और स्पेशल एलान'. यानि एक्ट्रेस ने शुक्रवार को ही फैंस को इस पोस्ट से ही खुशखबरी दे दी थी.
20 साल पहले जुदा हुआ था कपल
बता दें, कपल साल 2002 में पहली बार डेट पर गया था. इसके बाद कपल को 'बेनिफर' (बेन-जेनिफर) के नाम से बुलाया जाने लगा था. उस वक्त कपल अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला था, लेकिन फैंस और मीडिया के बीच इनकी रिलेशनशिप की खूब चर्चा थी. कपल ने साल 2002 में सगाई रचाई थी, लेकिन उसी साल रिश्ते को रद्द कर अपने-अपने रास्ते पर चल पड़े थे. इसके बाद जेनिफर ने अमेरकिन सिंगर मार्क एंथनी से शादी (2004) रचा ली थी. मार्क और लोपेज की शादी 10 साल चली और 2014 में अलग हो गये.