दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

James Cameron On RRR: 'अवतार' के डायरेक्टर ने 2 बार देखी RRR, बोले- मैं दुनिया में सबसे...

James Cameron On RRR: दुनियाभर में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी फिल्म अवतार-2 के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने साउथ फिल्म 'आरआरआर' को दो बार देखा और अपनी पत्नी भी को भी यह फिल्म दिखाई.

James Cameron
आरआरआर

By

Published : Jan 16, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:24 AM IST

हैदराबाद : Golden GlobeAwards 2023 और Critics Choice Awards 2023 विनर साउथ फिल्म 'आरआरआर' ने इंडियन सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान दिलाई है. फिल्म बीते साल 25 मार्च को रिलीज हुई थी और अभी तक चर्चा में हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड जीतने वाली फिल्म 'आरआरआर' की देश और दुनिया में खूब चर्चा हो रही है. फिल्म दुनिया के कोने-कोने से खूब तारीफ बटोर रही है. इस कड़ी में हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने फिल्म 'आरआरआर' देख ली है और वह इस फिल्म से बहुत इंप्रेस हुए हैं. फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने दिग्गज हॉलीवुड डायरेक्टर संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

एस.एस राजामौली ने क्या कहा?

जेम्स कैमरून संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर राजामौली ने कैप्शन में लिखा है, 'द ग्रेट जेम्स कैमरून ने भी आरआरआर फिल्म देखी, उन्हे यह फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने अपनी पत्नी सूजी को भी इस फिल्म को देखने के लिए कहा और जेम्स ने अपनी पत्नी संग इसे दोबारा देखा'.

इसके बाद, राजामौली ने आगे लिखा, 'सर मुझे इस बात पर यकीन नहीं होता कि आपने मेरे साथ 10 मिनट बिताए और मेरी फिल्म पर बात की, जैसा कि आपने कहा कि मैं दुनिया में सबसे उंचाई पर हूं..धन्यवाद आप दोनों का'.

राजामौली ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह जेम्स कैमरून से बात करते दिख रहे हैं. वहीं, जेम्स भी राजामौली से आरआरआर की तारीफ में कई शब्द कहते दिख रहे हैं.

'आरआरआर' के बारे में जानें

बता दें, फिल्म आरआरआर को साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के डायरेक्टर राजामौली ने बनाया है. इस फिल्म की कहानी राजामौली के पिता वी. विजेंयद्र प्रसाद ने लिखी है. फिल्म कहानी दो फ्रीडम फाइडर अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है. इन दोनों माहान किरदारों को साउथ के दो सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने बखूबी निभाया है.

फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में बॉलीवुड से अजय देवगन और आलिया भट्ट को भी अहम रोल में देखा गया है. फिल्म में वीएफएक्स और एक्शन-स्टंट भी जबरदस्त हैं. राजामौली ने इस फिल्म में अपनी पूरी जान फूंक दी है, जो फिल्म के एक-एक सीन को देखने के बाद पता चल रहा है.

ये भी पढे़ं: Critics Choice Awards 2023: RRR ने फिर लहराया परचम, बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का मिला अवार्ड

Last Updated : Jan 16, 2023, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details