दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ग्रैमी अवार्ड 2022 : मुंबई में जन्मीं भारतीय-अमेरिकी सिंगर फाल्गुनी शाह ने जीता पुरस्कार - Falguni Shah Grammy Award

भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को ग्रैमी अवार्ड 2022 से नवाजा गया है. मुंबई में जन्मी गायक-गीतकार ने पुरस्कार के लिए ग्रैमी का आयोजन करने वाली ‘रिकॉर्डिंग अकादमी’ का सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शुक्रिया अदा किया.

Falguni Shah
ग्रैमी अवार्ड 2022

By

Published : Apr 4, 2022, 12:56 PM IST

लॉस एंजिलिस (अमेरिका) :न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. शाह को ‘फालू’ नाम से भी पहचाना जाता है. मुंबई में जन्मी गायक-गीतकार ने पुरस्कार के लिए ग्रैमी का आयोजन करने वाली ‘रिकॉर्डिंग अकादमी’ का सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शुक्रिया अदा किया.

शाह ने पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आज के जादुई दिन को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.

‘ग्रैमी प्रीमियर सेरेमनी’ में प्रस्तुति देना और फिर ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ एल्बम के लिए काम करने वाले सभी बेहतरीन लोगों की ओर से पुरस्कार लेना सम्मान की बात है'.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम हमारे काम की इस तरह से सराहना करने के लिए ‘रिकॉर्डिंग अकादमी’ के शुक्र-गुजार हैं। बहुत-बहुत शुक्रिया. ग्रैमी पुरस्कार समारोह का आयोजन रविवार रात लॉस वेगास में किया गया था.

(भाषा)

ये भी पढे़ं : ग्रैमी अवार्ड 2022 में विल स्मिथ का थप्पड़ कांड पर जमकर बना मजाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details