दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Michael Gambon Passes Away: नहीं रहे 'हैरी पॉटर' के 'Albus Dumbledore', 82 उम्र में ली अंतिम सांस - Albus Dumbledore

Michael Gambon Passes Away: हैरी पॉटर एक्टर माइकल गैंबोन का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. फिल्म में एक्टर ने एल्बस डंबलडोर का किरदार निभाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 6:17 PM IST

मुंबई: 'हैरी पॉटर' अभिनेता, माइकल गैंबोन, जिन्हें एल्बस डंबलडोर की भूमिका के लिए जाना जाता है, अब इस दुनिया में नहीं रहें. माइकल गैंबोन का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके मृत्यु का कारण निमोनिया बताया जा रहा है.

परिवार ने मीडिया को माइकल गैंबोन के निधन के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'माइकल गैंबोन के निधन के बारे में बताते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है. उनकी मृत्यु 'निमोनिया के कारण हुई है.' माइकल गैंबोन की मृत्यु पर हैरी पॉटर यूनिवर्स ने भी शोक जताया है.

हैरी पॉटर यूनिवर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर माइकल गैंबोन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पिछली छह हैरी पॉटर फिल्मों में एल्बस डंबलडोर की भूमिका निभाने वाले माइकल गैंबोन का 82 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया है. कृपया इस कठिन समय के दौरान माइकल और उसके सभी परिवार और दोस्तों के लिए हम उनके साथ हैं.भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.'

माइकल ने हैरी पॉटर के 8 पार्ट्स में से 6 पार्टस में प्रोफेसर डंबलडोर का किरदार निभाते दिखें थे. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इनका किरदार पसंद आया था. सर माइकल, जिनका जन्म डबलिन में हुआ था, ने अपने पांच दशक के करियर में फिल्मों के अलावा टीवी, रेडियो और थिएटर में अहम योगदान दिया है. इतना हीं नहीं, वे चार बार बाफ्टा के विनर रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 28, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details