दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Darren Kent passes away : 'गेम ऑफ थ्रोन्स' एक्टर डैरेन केंट का 36 की उम्र में निधन, सेलेब्स जता रहे शोक - Darren Kent passes away

Darren Kent passes away : 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक्टर डैरेन केंट का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. एक्टर के निधन पर हॉलीवुड शोक जता रहा है.

Darren Kent passes away
हॉलीवुड

By

Published : Aug 16, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 12:30 PM IST

हैदराबाद :हॉलीवुड गलियारे से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. दुनियाभर में पॉपुलर फिल्म 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम एक्टर डैरेन केंट का निधन हो गया है. एक्टर ने 36 साल की उम्र में बीती 11 अगस्त को अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डैरेन लंबे समये से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. अमेरिका की टैलेंट एजेंसी कैरी डोड एसोसिएट्स ने मंगलवार को ट्विटर पर एक पोस्ट जारी कर एक्टर के निधन की पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक एक्टर के निधन का कारण सामने नहीं आया है.

टैलेंट एजेंसी ने एक ट्वीट जारी कर लिखा है, 'दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे बीच शानदार और प्रिय एक्टर डैरेन केंट नहीं रहे हैं, उनका निधन हो गया है, इस दुख की घड़ी में हम उनकी फैमिली के साथ हैं, आपकी आत्मा को शांति मिले दोस्त, केंट लंबे समय से ऑस्टियोपोरोसिस, अर्थराइटिस और स्किन डिस्ऑर्डर जैसी गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे थे, लेकिन वो इस बीमारी के आगे हार गए और एक्टर ने आखिरी सांस ली. बता दें, एक्टर के निधन पर हॉलीवुड के कई एक्टर्स और उनके दोस्त उनकी मौत की खबर सुन सदमे में हैं और शोक जता रहे हैं.

बता दें, केंट का जन्म इंग्लैंड में हुआ था और उन्होंने बचपन भी वहीं बिताया. साल 2007 में केंट ने इलियाना कोंटी से आर्ट में स्नातक किया. साल 2008 में हॉरर फिल्म 'मिरर्स' से अपने करियर की शुरुआत की. केंट को एमी अवार्ड जीत चुकी फिल्म 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में स्लिवर्स बे के किरदार में देखा गया था.

वहीं, साल 2023 में फिल्म डंगऑन: ऑनर अमोंग थीव्स में उन्होंने शानदार काम किया था. स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन, मार्शल लॉ, ब्लडी कट्स, द फ्रेंकस्टीन क्रॉनिकल्स, ब्लड ड्राइव और ब्रदर्स सॉरो जैसी फिल्मों में केंट का शानदार अभिनय देखा गया है.

ये भी पढे़ं : सोशल मीडिया को लेकर खुद पर यकीन नहीं करता: किट हैरिंगटन
Last Updated : Aug 16, 2023, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details