लॉस एंजिलेस :टीवी की सबसे पॉपुलर एमी अवार्ड्स 2024 के विजेताओं के नाम का एलान हो गया है. अमेरिका के लॉस एंजिलेस में स्थित पिकॉक थिएटर में 75वें एमी अवार्ड्स का आयोजन हुआ. लंबे समय तक चली हॉलीवुड राइटर्स की हड़ताल की वजह से इसका तय समय पर आयोजन नहीं हो पाया था और अब साल 2023 के नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल विनर्स की घोषणा हो गई है. कॉमेडी सीरीज एबट एलीमेंट्री के लिए क्विंटा ब्रूनसन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वहीं, क्रिस्टोफर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
75वें एमी अवॉर्ड्स 2024 विनर्स लिस्ट
बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज
क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलीमेंट्री)
बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज
जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज
एबन मॉस-बछराच (द बियर)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज
अयो एडेबिरी (द बियर)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज
जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)
सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज
मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)
- स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज-
लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
- आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज-
द डेली शो विद ट्रेवर नोआ
- बेस्ट रियलिटी कॉम्पिटीशन प्रोग्राम-
रुपॉल ड्रैग रेस
- बेस्ट ड्रामा सीरीज-