दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

75वां एमी अवॉर्ड्स 2024 : जानें किसे मिला बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड, यहां देखें पूरी विनर्स लिस्ट - 75th Primetime Emmy Awards

Emmys Awards 2024 : टीवी की दुनिया के पॉपुलर अवार्ड्स एमी 2024 के विजेताओं का एलान कर दिया गया है. 75वें एमी अवार्ड्स में किसने मारी बाजी, यहां देखें पूरी विनर्स लिस्ट.

Emmys Awards 2024
एमी 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 10:14 AM IST

लॉस एंजिलेस :टीवी की सबसे पॉपुलर एमी अवार्ड्स 2024 के विजेताओं के नाम का एलान हो गया है. अमेरिका के लॉस एंजिलेस में स्थित पिकॉक थिएटर में 75वें एमी अवार्ड्स का आयोजन हुआ. लंबे समय तक चली हॉलीवुड राइटर्स की हड़ताल की वजह से इसका तय समय पर आयोजन नहीं हो पाया था और अब साल 2023 के नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल विनर्स की घोषणा हो गई है. कॉमेडी सीरीज एबट एलीमेंट्री के लिए क्विंटा ब्रूनसन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वहीं, क्रिस्टोफर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

75वें एमी अवॉर्ड्स 2024 विनर्स लिस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज

क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलीमेंट्री)

बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज

जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज

एबन मॉस-बछराच (द बियर)

सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज

अयो एडेबिरी (द बियर)

सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज

जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)

सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज

मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)

- स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज-

लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर

- आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज-

द डेली शो विद ट्रेवर नोआ

- बेस्ट रियलिटी कॉम्पिटीशन प्रोग्राम-

रुपॉल ड्रैग रेस

- बेस्ट ड्रामा सीरीज-

सक्सेशन

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड सीरीज-

पॉल वाल्टर हॉसर (ब्लैकबर्ड)

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीज-

नीसी नैश-बेट्स (डेहमर-मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरीड)

- बेस्ट गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज-

निक ऑफरमैन (द लास्ट ऑफ अस)

- बेस्ट गेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज-

स्ट्रोम रीड (द लास्ट ऑफ अस)

- बेस्ट गेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज-

जूडिथ लाइट (पोकर फेस)

- बेस्ट गेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज-

सैम रिचर्डसन (टेड लासो)

- बेस्ट राइटिंग कॉमेडी सीरीज-

बीयर (क्रिस्टोफर स्टोरर)

- बेस्ट डायरेक्टिंग कॉमेडी सीरीज-

बीयर (क्रिस्टोफर स्टोरर)

- बेस्ट डायरेक्टिंग लिमिटेड सीरीज-

बीफ (ली सुंग जिन)

क्यों दिया जाता है एमी अवॉर्ड्स ?

टीवी जगत और मीडिया प्रेजेंटेशन में उभरती हस्तियों को एमी अवार्ड्स से सम्मानित किया जाता है. एमी अवार्ड्स को टीवी की दुनिया का ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स माना जाता है. साल 2014 से यह अवार्ड कलाकारों को दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details