नई दिल्ली :माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने मशहूर अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. ट्विटर Inc ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. रैपर का अकाउंट धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते सस्पेंड किया गया है. इससे पहले भी रैपर का ट्विटर अकाउंट एक बार सस्पेंड किया जा चुका है. गौरलतब है कि दो महीने पहले ही रैपर का अकाउंट बहाल किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कान्ये का ट्विटर अकाउंट धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते सस्पेंड किया गया है. इस पर एलन मस्क ने कहा है कि उन्होंने अपने ट्वीट्स में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लघंन किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर में ही कान्ये का अकाउंट बहाल होने पर मस्क ने उनका स्वागत किया था. रैपर कान्ये के ट्विटर अकाउंट को 'ये' के नाम से जाना जाता है.
इस बाबत मस्क ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है, 'मैंने अपना पूरा प्रयास किया है, लेकिन रैपर नहीं माने और उनके ट्वीट्स हिंसा भड़काने वाले थे, जो ट्विटर के नियमों के खिलाफ थे'. बता दें, कान्ये के ट्वीट्स करने के एक घंटे के अंदर उनके अकाउंट को सस्पेंड किया गया है. इधर, कान्ये के फैंस एलन से गुहार लगा रहे हैं कि उनके चहेते रैपर का अकाउंट बहाल कर दें.
कान्ये का पत्नी से हुआ तलाक
इधर, कान्ये इन दिनों अमेरिकन पर्सनैलिटी और पत्नी किम कार्दशियन से तलाक को लेकर चर्चा में हैं. बीते साल से कपल अलग रह रहा था और अब बीते दिन कपल का तलाक हो गया है. कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी दोनों को दी है, बावजूद इसके कान्ये को किम को हर महीने खर्चे के लिए 2 लाख यूएस डॉलर देने होंगे. दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च मिलकर उठाएंगे.
ये भी पढे़ं : Cirkus Trailer OUT: रणवीर सिंह के डबल रोल ने किया कन्फ्यूज, दीपिका पादुकोण ने भी दिया 'झटका'