मुंबई: अमेरिकी फिल्म मेकर वेस एंडरसन की फिल्म 'एस्टेरॉयड सिटी' को कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में 6 मिनट से अधिक का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इस दौरान अमेरिकी फिल्म मेकर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के कास्ट स्कारलेट जोहानसन, टॉम हैंक्स, जेसन श्वार्ट्जमैन, ब्रायन क्रैंस्टन, जेफरी राइट, स्टीव कैरेल, होप डेविस, रूपर्ट फ्रेंड, रीटा विल्सन, माया हॉक और फिशर स्टीवंस भी थे, जो एक साथ रेड कार्पेट पर पैपराजी के लिए पोज देते नजर आए.
23 मई को अमेरिकी फिल्म मेकर वेस एंडरसन कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान वह अपने फिल्म 'एस्टेरॉयड सिटी' के कलाकारों से मिलें. उन्होंने पैपराजी के लिए कलाकारों के साथ पोज दिए. एंडरसन ने कहा, 'मुझे पहली बार फिल्म दिखाने में बहुत खुशी हो रही है. यह बिल्कुल सही रूम है, जिसे दिखने के लिए परफेक्ट लोग हैं. हम यहां आकर बहुत खुश हैं. हमारी शानदार अभिनेताओं की कास्ट को धन्यवाद.'