लॉस एंजिलिस (अमेरिका) : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के इस फैसले से उनके फैंस नाराज हो सकते हैं. दरअसल, पॉप स्टार ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला लिया है. वह कब तक सोशल मीडिया पर लौटेंगी इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. ब्रिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि वह कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म से ब्रेक ले रही हैं.
सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर ब्रिटनी ने लिखा है, मैं कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर हो रही हूं, आप सभी को मेरा प्यार, भगवान आपकी रक्षा करे'. स्पीयर्स और उनके मंगेतर सैम असगरी ने करीब दो सप्ताह पहले ही घोषणा की थी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं.
इससे पहले स्पीयर्स ने अपनी मां लिन आइरीन ब्रिजेस के उस अनुरोध को ठुकरा दिया था, जिसमें उन्होंने ब्रिटनी को कंजरवेटरशिप के लिए 663,202 डॉलर का भुगतान वकील को करने के लिए किया था.