लॉस एंजिलेस : दिवंगत मशहूर जमैकन सिंगर, म्यूजीशियन और सॉन्गराइटर बॉब मार्ले के पोते और स्टीफन मार्ले के बेटे व जमैकन-अमेरिकन रेगे कलाकार जोसेफ 'जो मर्सा' मार्ले का 31 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो मेर्सा अपनी कार में मृत मिले पाए गए. सिंगर की मौत अस्थमा अटैक की वजह से हुई है. वहीं, जमैका के प्रधानमंत्री ऐंड्रयू हॉलनेस ने जो मर्सा मार्ले के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पीएम ने कहा, 'मैं मार्ले परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं'. बता दें, जो मर्सा का जन्म 12 मार्च 1991 में जमैका के किंगस्टन में हुआ था. साल 2010 में सॉन्ग 'माय गर्ल' से रेगे कलाकार ने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था.
इस गाने में जो मर्सा को उनके कजिन डेनियल बाम्बाटा मार्ले संग देखा गया था. इसके दो साल बाद जो मेर्सा का गाना 'Bad So' रिलीज हुआ था, जिसे 2014 में उनके 2014 ईपी शीर्षक 'कम्फर्टेबल' में शामिल किया गया था.
सॉन्ग 'द बर्न इट डाउन' फेम सिंगर जो मर्सा का ज्यादातर समय जमैका में बीता था. वहीं, हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए सिंगर को फ्लोरिडा (USA) भेज दिया गया था. इसके बाद सिंगर ने स्टूडियो इंजीनियरिंग करने के लिए मियामी डाडे कॉलेज ज्वॉइन किया था.