Barbie Collection Day 4 : बॉक्स ऑफिस पर 'बार्बी' की रफ्तार और भी तेज, फिल्म ने बनाया कमाई का ये रिकॉर्ड
Barbie Collection Day 4 : हॉलीवुड फिल्म बॉर्बी की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बढ़ती ही जा रही है. फिल्म चार दिनों में 3000 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है.
बॉक्स ऑफिस बार्बी
By
Published : Jul 25, 2023, 9:43 AM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 10:22 AM IST
हैदराबाद :हॉलीवुड डायेरक्टर ग्रेटा गर्विग के निर्देशन में बनी फिल्म 'बार्बी' की चर्चा भी भारत में भी खूब हो रही हैं. फिल्म ओपेनहाइमर के साथ 21 जुलाई को देश और दुनियाभर में रिलीज फिल्म बार्बी भले ही भारत में कम कमा रही हो लेकिन दुनियाभर में इसका कलेक्शन ओपेनहाइमर से बहुत आगे जा चुका है. बार्बी भी भारत समेत वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपने चार दिन पूरे कर चुकी है.
बार्बी ने भारत में ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फिल्म की तीन दिनों कमाई भारत में 18 करोड़ रुपये हुई थी. अब फिल्म का चौथे दिन का इंडियन बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आया है.
मार्गोट रॉबी और रियान गॉस्लिंग स्टारर फिल्म ने भारत में चौथे दिन तकरीबन 2.50 करोड़ रुपये बटोरे हैं. बता दें, बार्बी मौजूदा साल में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किाय है और अब आंकड़ा तीन हजार के करीब है.
बार्बी ने इस मामले में ओपेनहाइमर के साथ-साथ द सुपर मारियो ब्रोस मूवी, गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3, फास्ट एक्स और जॉन विक चैप्टर 4 को पछाड़ दिया है.
वहीं, भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 21.5 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म ने बीती रविवार तीसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 7.15 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म में मार्गोट रॉबी और रियान गॉस्लिंग के साथ-साथ सिमू लियू, केट मैकिनॉन, इस्सा राय, रिया पर्लमैन, और विल फेरेल भी अहम रोल में दिख रहे हैं.