दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Barbenheimer Collection Week 1 : 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' का एक हफ्ता पूरा, जानें 'बार्बेनहाइमर' का कुल कलेक्शन - बार्बी और ओपेनहाइमर बॉक्स ऑफिस

Barbenheimer Collection Week 1 : 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. आइए जानते हैं. अपने पहले वीक में 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' ने भारत में कितने रुपये बटोरे.

Barbenheimer Collection Week 1
'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर'

By

Published : Jul 28, 2023, 9:33 AM IST

हैदराबाद : हॉलीवुड गलियारे से देश और दुनियाभर में रिलीज हुई दो हॉलीवुड फिल्म बार्बी और ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने एक हफ्ता पूरा कर लिया है. दोनों फिल्में बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई थी और भारत में फिल्म का खूब शोर हो रहा है. बार्बी कम और इंडियन ऑडियंस ओपेनहाइमर को ज्यादा टाइम दे रही है. ओपेनहाइर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ के करीब है तो वहीं बार्बी ने 25 करोड़ के आस-पास कमा चुकी है. ओपेनहाइमर भले ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छा रही है, लेकिन बार्बी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. बार्बेनहाइमर यानि बार्बी और ओपेनहाइमर ने एक हफ्ते में कितना कलेक्शन कर लिया है आइए डालते हैं एक नजर.

बार्बी की सातवें दिन की कमाई

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रेटा गर्विग निर्देशित और मार्गोट रॉबी व रियान गॉस्लिंग स्टारर फिल्म बार्बी ने 2 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 27 जुलाई को फिल्म बार्बी के लिए थिएटर्स में 18.48 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. वहीं, भारत में बार्बी का कुल कलेक्शन 27.50 करोड़ रुपये हो गया है. अब फिल्म अपने दूसरे वीकेंड की ओर हैं और शनिवार व रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है.

ओपेनहाइमर की सातवें दिन की कमाई

किलियन मर्फी और एमिली ब्लंट स्टारर फिल्म ओपनहाईमर का देश में बहुत शोर है. क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म एक बार फिर भारतीय दर्शकों पर अपना जादू चला रही है.फिल्म की सातवें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने सातवें 5.25 करोड़ रुपये कमाए हैं और फिल्म का भारत में कुल कमाई का आंकड़ा 73 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है.

ये भी पढे़ं : HBD Kriti Sanon : 33 की हुईं कृति सेनन, देखें 'परम सुंदरी' का Barbenheimer Look

ABOUT THE AUTHOR

...view details