दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'अवतार 2' ने भारत में रचा इतिहास, 'एवेंजर्स: एंडगेम' को ऐसे पछाड़ बनी हॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म

Avatar : The Way Of Water : अवतार-2 ने भारत में इतिहास रच दिया है. अवतार-2 ने कमाई के मामले में 'एवेंजर्स: एंडगेम' को पछाड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Avatar 2
अवतार 2

By

Published : Jan 9, 2023, 3:50 PM IST

मुंबई : मेगा-ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म 'टाइटैनिक' फेम डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने आखिरकार अपने करिश्माई कैमरे से जादुई फिल्म 'अवतार-2' बनाकर दुनियाभर के दर्शकों को अपने कब्जे में कर ही लिया. क्योंकि देश और दुनिया में 'अवतार-2' की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म बीती 16 दिसंबर (2022) को रिलीज हुई थी और अभी तक दर्शकों को अपनी नीली दुनिया में घुमा रही है. दरअसल, 'अवतार-2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का बड़ा इतिहास रच दिया है. फिल्म भारत में हॉलीवुड की नंबर वन फिल्म बन गई है. आइए जानते हैं कैसे....

'एवेंजर्स एंडगेम' को चटाई धूल

रूसो ब्रदर्स (एंथनी रूसो और जो रूसो) का नाम तो सुना होगा, हां वही, जिन्होंने भारत में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' को बनाया था. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 438 करोड़ रुपये का ग्रॉस लाइफटाइम कलेक्शन किया था.

लेकिन अब 'अवतार-2' ने इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है, क्योंकि 'अवतार-2' ने महज 24 दिनों में भारत में 454 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्श कर लिया है और फिल्म की नेट कमाई 373.25 करोड़ रुपये आंकी गई है.

'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में साल 2019 में रिलीज हुई थी और आज से तीन साल पहले (यानि कोरोना वायरस की लहर से पहले) फिल्म ने भारत में 372.22 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. ऐसे में 'एवेंजर्स एंडगेम' को पछाड़कर 'अवतार-2' भारत में हॉलीवुड की नंबर वन फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.

भारत में अवतार-2 को मिली इतनी स्क्रीन्स

बता दें, 'अवतार-2' के लिए देश और दुनिया की ऑडियंस ने 13 साल तक इंतजार करना पड़ा. साल 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' के बाद से ही दर्शकों को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में फिल्म को भारत में 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.7 बिलियन डॉलर यानि 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में

बता दें कि 'अवतार-2' से पहले इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की इन पांच फिल्मों ने कमाई के नए-नए कीर्तिमान बनाए थे, जिसमें 'एवेंजर्स एंडगेम' (373.22), 2018 में रिलीज हुई 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' (227.43), 2021 में आई 'स्पाइडर मैन नो वे होम' (218.41), और 2016 में आई 'द जंगल बुक' (188.0) का नाम शामिल है.

ये भी पढे़ं : 'अवतार-2' के 10 मिनट के ये खौफनाक सीन देख छूटा था डायरेक्टर का भी पसीना, रिलीज से पहले चला दी कैंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details