मुंबई: 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' को पीछे छोड़ दिया है. वैरायटी के मुताबिक, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. निर्देशक जेम्स कैमरून के साइंस फिक्शन एपिक ने अब दुनिया भर में 2.075 बिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई की है. जबकि दिसंबर 2015 में सिनेमाघरों में आई फिल्म 'स्टार वार्स सीक्वल, 'द फ़ोर्स अवेकेंस' ने 2.064 बिलियन अमरीकी डालर का बिजनेस किया था.
बता दें कि ओरिजिनल 'अवतार' अभी भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जबकि 'टाइटैनिक' फिलहाल तीसरे स्थान पर है. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर टॉप 4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से कैमरून की तीन फिल्म शामिल हैं. वैराइटी के अनुसार, ऑल टाइम टॉप अर्नर की लिस्ट में 'अवतार' (2.92 बिलियन अमरीकी डॉलर), 'एवेंजर्स: एंडगेम' (2.79 बिलियन अमरीकी डॉलर), और 'टाइटैनिक' (2.2 बिलियन अमरीकी डॉलर) को 'द वे ऑफ़ वॉटर' से ऊपर स्थान दिया गया है.'