दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Avatar 2 Collection : 38वें दिन भी 'अवतार-2' का जलवा कायम, कमाई 2 बिलियन डॉलर के पार, इस फिल्म को पछाड़ रचा इतिहास - Avatar 2 Collection worldwide

Avatar 2 Collection : दुनियाभर के सिनेमाघरों में 38 दिनों से बिना रुके चल रही फिल्म अवतार-2 कमाई में एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. अब इस फिल्म ने कमाई के मामले में इस हॉलीवुड फिल्म को पीछे छोड़ दिया है.

Avatar 2 Collection
अवतार 2

By

Published : Jan 23, 2023, 4:09 PM IST

मुंबई : समुद्री दुनिया की जादुई फिल्म 'अवतार-2' का जलवा रिलीज के 38वें दिन भी कायम है. फिल्म 16 दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी. दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की इस करिश्माई फिल्म ने एक बार फिर नया कीर्तिमान रचा है. अवतार-2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. ऐसा करके अवतार-2 ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जानेंगे अवतार-2 ने किन फिल्मों का पछाड़ा और क्या बनाए नए-नए रिकॉर्ड.

अवतार-2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

दुनियाभर में अवतार-2 की दुनिया का कहर साफ नजर आ रहा है. फिल्म 2 बिलियन डॉलर यानि 16 हजार करोड़ रुपये की कमाई करने वाली दुनिया की छठवीं फिल्म बन गई है, लेकिन कोरोना माहामारी के बाद ऐसी ताबड़तोड़ कमाई करने वाली 'अवतार-2' अकेली फिल्म है. इस रिकॉर्ड के साथ जेम्स कैमरून की इस दूसरी दुनिया की फिल्म दुनियाभर में 6 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट शामिल हो गई है. इस लिस्ट में जेम्स कैमरून की यह तीसरी फिल्म है. अवतार-2 ने कमाई के मामले में 'स्पाइडर मैन-नो वेह होम' को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने दुनियाभर में 1.37 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की थी.

भारत में बना ये रिकॉर्ड

'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' का जादू भारत में इस कदर देखा जा रहा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म साबित हुई है. इससे पहले 'एवेंजर्स एंडगेम' 367 करोड़ रुपये की कमाई कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई थी, लेकिन अवतार-2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 368 करोड़ रुपये की कमाई कर इस फिल्म को पीछे छोड़ खुद नंबर एक पर आ गई है.

ये भी पढे़ं : Avatar 2 India Box Office: 'एवेंजर्स एंडगेम' को पछाड़ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनी अवतार 2

ABOUT THE AUTHOR

...view details