मुंबई : समुद्री दुनिया की जादुई फिल्म 'अवतार-2' का जलवा रिलीज के 38वें दिन भी कायम है. फिल्म 16 दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी. दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की इस करिश्माई फिल्म ने एक बार फिर नया कीर्तिमान रचा है. अवतार-2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. ऐसा करके अवतार-2 ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जानेंगे अवतार-2 ने किन फिल्मों का पछाड़ा और क्या बनाए नए-नए रिकॉर्ड.
अवतार-2 ने तोड़ा रिकॉर्ड
दुनियाभर में अवतार-2 की दुनिया का कहर साफ नजर आ रहा है. फिल्म 2 बिलियन डॉलर यानि 16 हजार करोड़ रुपये की कमाई करने वाली दुनिया की छठवीं फिल्म बन गई है, लेकिन कोरोना माहामारी के बाद ऐसी ताबड़तोड़ कमाई करने वाली 'अवतार-2' अकेली फिल्म है. इस रिकॉर्ड के साथ जेम्स कैमरून की इस दूसरी दुनिया की फिल्म दुनियाभर में 6 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट शामिल हो गई है. इस लिस्ट में जेम्स कैमरून की यह तीसरी फिल्म है. अवतार-2 ने कमाई के मामले में 'स्पाइडर मैन-नो वेह होम' को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने दुनियाभर में 1.37 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की थी.