हैदराबाद : सोशल मीडिया की अलग ही दुनिया है. 3 घंटे की फिल्म से ज्यादा अब 30 सेकंड की रील दुनियाभर के लोगों का ज्यादा मनोरंजन कर रही है. सोशल मीडिया पर कोई कब कैसे अपनी रील स्टार बन जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. इन दिनों देश और विदेश में Just Looking Like a Wow ट्रेंड चल रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस ट्रेंड पर रील बनाकर शेयर कर रहे हैं. अब यह इंडिया का यह टैलेंट विदेशों भी जा पहुंचा है. जी हां, दरअसल, अमेरिकन मॉडल एश्ले ग्राह्म ने भी Just Looking Like a Wow ट्रेंड पर एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ी है. कमाल की बात तो यह है कि इस विदेशी मॉडल ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के कहने पर यह काम किया है. देखें वीडियो
बता दें, हाल ही में मुंबई में हुई जियो वर्ल्ड प्लाजा की उद्घाटन सेरेमनी में एश्ले के डिजाइनर साड़ी में देसी लुक फ्लॉन्ट करते देखा गया था. वहीं, अब एश्ले ने इस शो के पीछे से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Just Looking Like a Wow ट्रेंड को फॉलो करती दिख रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं, इस विदेशी मॉडल ने गोल्डन रंग की चमचमाती साड़ी पहनी हुई है और बिल्कुल देसी लुक लिया हुआ है.