दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : इस पॉपुलर विदेशी मॉडल ने देसी लुक में फॉलो किया Just Looking Like a Wow ट्रेंड, बोलीं- रणवीर सिंह ने कहा था

WATCH : अमेरिकन मॉडल एश्ले ग्राहम ने भी Just Looking Like a Wow ट्रेंड पर एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ी है. कमाल की बात तो यह है कि इस विदेशी मॉडल ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के कहने पर यह काम किया है. देखें वीडियो

Just Looking Like a Wow
अमेरिकन मॉडल एश्ले ग्राहम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 11:35 AM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया की अलग ही दुनिया है. 3 घंटे की फिल्म से ज्यादा अब 30 सेकंड की रील दुनियाभर के लोगों का ज्यादा मनोरंजन कर रही है. सोशल मीडिया पर कोई कब कैसे अपनी रील स्टार बन जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. इन दिनों देश और विदेश में Just Looking Like a Wow ट्रेंड चल रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस ट्रेंड पर रील बनाकर शेयर कर रहे हैं. अब यह इंडिया का यह टैलेंट विदेशों भी जा पहुंचा है. जी हां, दरअसल, अमेरिकन मॉडल एश्ले ग्राह्म ने भी Just Looking Like a Wow ट्रेंड पर एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ी है. कमाल की बात तो यह है कि इस विदेशी मॉडल ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के कहने पर यह काम किया है. देखें वीडियो

बता दें, हाल ही में मुंबई में हुई जियो वर्ल्ड प्लाजा की उद्घाटन सेरेमनी में एश्ले के डिजाइनर साड़ी में देसी लुक फ्लॉन्ट करते देखा गया था. वहीं, अब एश्ले ने इस शो के पीछे से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Just Looking Like a Wow ट्रेंड को फॉलो करती दिख रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं, इस विदेशी मॉडल ने गोल्डन रंग की चमचमाती साड़ी पहनी हुई है और बिल्कुल देसी लुक लिया हुआ है.

रणवीर सिंह ने कहा था- एश्ले

मॉडल ने अपने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, रणवीर सिंह ने मुझे यह करने के लिए कहा था, Just Looking Like a Wow. बता दें, इस ट्रेंड को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी खुद फॉलो कर चुके हैं. इतना ही नहीं एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स इस ट्रेंड पर अपनी रील बहाकर शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :WATCH: कुछ इस अंदाज में दीपिका ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, वीडियो देख रणवीर की भी छूटी हंसी, एक्ट्रेस बोलीं-Just Looking..
Last Updated : Nov 8, 2023, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details