दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Al Pacino : 83 की उम्र में चौथी बार पिता बने अल पचीनो, 29 साल की गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म - अल पचीनो

Al Pacino : 83 साल के अमेरिकन एक्टर अल पचीनो एक बार फिर पिता बने हैं. अल पचीनो की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह ने एक बेटे को जन्म दिया है.

Al Pacino
83 साल के अमेरिकन एक्टर अल पचीनो

By

Published : Jun 16, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 9:46 AM IST

मुंबई :हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है. अमेरिकन एक्टर के घर एक बेटे ने जन्म लिया है. अल पचीनो की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर ने एक बेटे को जन्म दिया है. अल पचीनो 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने हैं. नूर और अल पचीनो ने अभी शादी नहीं की है. दोनों साथ में रहते हैं. बीते कई दिनों से इस असाधारण की कपल की रिलेशनशिप को लेकर बहुत शोर था. नूर और अल अप्रैल 2022 से रिलेशनशिप में हैं. इस खबर से अल पचीनो के फैंस और उनके घर में खुशी का माहौल है.

क्या है बेटे का नाम?

बता दें, अल पचीनो और नूर अल्फलाह को अप्रैल 2022 में कैलिफॉर्निया में फेलिक्स रेस्टोरेंट के बाहर साथ में स्पॉट किया गया था. यह पहली बार था जब यह कपल पब्लिकली स्पॉट हुआ था और इसके बाद इनके अफेयर के चर्चे होने लगे थे. कपल ने अपने बेटे का नाम रोमन पचीनो रखा है.

कब शुरू हुई थी रिलेशनशिप?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मई में खुलासा हुआ था कि अल पचीनो चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. पचीनो की एक्स गर्लफ्रेंड जेन टैरंट से अल पचीनो को एक बेटी जूरी मैरी हुई थी जो अब 33 साल की है. वहीं, अली की एक और एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एंजेलो से उन्हें जुड़वां बच्चे ( एंटोन और ओलिविया) हुए. दोनों ही आज 22 साल के हो रहे हैं. अब वह 83 की उम्र में चौथी बार पिता बने हैं.

अली पचीनो का वर्कफ्रंट

बतौर स्टेंडअप कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत करने वाले अल पचीनो ने फिल्मों में हाथ आजमाया. उन्हें फिल्म द गॉडफादर से देश और दुनिया फेम मिला है. उनकी बाकी फिल्मों में द डेविल्स एडवोकेट, द आयरिशमैन, सैंट ऑफ अ वुमन, हीट, स्कारफेस और इनसोम्निया शामिल है.

ये भी पढे़ं : Richa Chadha : हॉलीवुड फिल्म में विलियम मोस्ले संग नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, यहां पढ़ें डिटेल्स

Last Updated : Jun 16, 2023, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details