मुंबई :हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है. अमेरिकन एक्टर के घर एक बेटे ने जन्म लिया है. अल पचीनो की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर ने एक बेटे को जन्म दिया है. अल पचीनो 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने हैं. नूर और अल पचीनो ने अभी शादी नहीं की है. दोनों साथ में रहते हैं. बीते कई दिनों से इस असाधारण की कपल की रिलेशनशिप को लेकर बहुत शोर था. नूर और अल अप्रैल 2022 से रिलेशनशिप में हैं. इस खबर से अल पचीनो के फैंस और उनके घर में खुशी का माहौल है.
क्या है बेटे का नाम?
बता दें, अल पचीनो और नूर अल्फलाह को अप्रैल 2022 में कैलिफॉर्निया में फेलिक्स रेस्टोरेंट के बाहर साथ में स्पॉट किया गया था. यह पहली बार था जब यह कपल पब्लिकली स्पॉट हुआ था और इसके बाद इनके अफेयर के चर्चे होने लगे थे. कपल ने अपने बेटे का नाम रोमन पचीनो रखा है.
कब शुरू हुई थी रिलेशनशिप?