बिहार:बिहार से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्र श्रीवास्तव से हाल ही में ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने ताइक्वांडो सीखा है और मुझे लगा कि हॉलीवुड फिल्म नेवर बैक डाउन रिवोल्ट मेरे ही लिए ही थी. इसके साथ ही उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा को बॉलीवुड का बैक बोन बताया.
Hollywood में नाम कमा रहीं बिहार की ये एक्ट्रेस, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर - नेवर बैक डाउन रिवोल्ट नीतू चंद्र श्रीवास्तव
बिहार की नीतू चंद्र श्रीवास्तव (Actress Nitu Chandra Srivastava) अब हॉलीवुड में अपने नाम का परचम लहरा रही हैं. हाल ही में उन्होंने ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी रील लाइफ के साथ ही रीयल लाइफ की बातों से भी पर्दा उठाया.
![Hollywood में नाम कमा रहीं बिहार की ये एक्ट्रेस, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर never back down revolt nitu chandra srivastava](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15060622-thumbnail-3x2-ex.jpg)
नेवर बैक डाउन रिवोल्ट नीतू चंद्र श्रीवास्तव
अभिनेत्री नीतू चंद्र श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें-रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को लेकर 20 साल बाद लौटेंगी जूलिया रॉबर्ट्स
वहीं बिहार में फिल्मों की शूटिंग को लेकर उदासीनता के पीछे का कारण भी उन्होंने बताया है. उन्होंने कहा है कि इसके पीछे का कारण फिल्म पॉलिसी की कमी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 10 साल पहले मैंने खुद पॉलिसी बनाकर सरकार को दी थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार इसपर काम कर रही है और जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समस्या को निष्पादित कर देंगे.