दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एवेंजर्स' फेम एक्टर जेरेमी रेनर हुए गंभीर हादसे का शिकार, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया अस्पताल - एवेंजर्स स्टार एक्सीडेंट न्यूज

हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' से घर-घर मशहूर एक्टर जेरेमी रेनर के साथ बर्फ हटाते वक्त बड़ा हादसा हो गया है. वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

jeremy renner accident
'एवेंजर्स' फेम एक्टर जेरेमी रेनर हुए गंभीर हादसे का शिकार, एयरलिफ्ट पहुंचाया गया अस्पताल

By

Published : Jan 3, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 10:31 AM IST

हैदराबाद:हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर'मिशन इंपॉसिबल' और 'एवेंजर्स एंडगेम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना दमदार एक्शन और स्टंट दिखा चुके हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर एक हादसे का शिकार हो गए हैं. गौरतलब है कि बर्फ हटाते वक्त उनके साथ एक बुरा हादसा हुआ है. हादसे के तुरंत बाद एक्टर को एयरलिफ्ट कर अस्पताल में ले जाया गया. एक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कैसे हुआ हादसा?

हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी एवेंजर्स में सुपरहीरो का किरदार कर चुके जेरेमी हादसे के दौरान नेवादा में थे. वह वहां स्नो प्लोइंग कर रहे थे. स्नो प्लोइंग का मतलबत होता है जमी बर्फ को रास्ते से हटाना. एक्टर बर्फ हटा ही रहे थे कि एक भयंकर हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि बर्फ हटाते वक्त वह फिसल गए और नीचे जा गिरे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेरेमी को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेवादा एरिया में न्यू ईयर से एक दिन पहले वहां जमकर बर्फबारी हुई थी. इस एरिया में 35 हजार से ज्यादा घर हैं और बर्फबारी की वजह से पूरे दिन पॉवर कट भी रहा.

'हालत गंभीर लेकिन स्थिर'

ऐसे में जेरेमी इस जमी हुई बर्फ को खुद हटाने का भरसक प्रयास कर रहे थे. इधर, डॉक्टर ने एक्टर की हालत गंभीर बताई है. एक्टर के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि इस अस्पताल में एक्टर का परिवार उनके साथ है. जेरेमी का हर तरह से ख्याल रखा जा रहा है, हालांकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन वह स्थिर हैं.

फैंस मांग रहे दुआ

जेरेमी की उम्र 51 साल है और वह हॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. गौरतलब है कि साल 2010 में एक्टर को फिल्म 'द हर्ट लॉकर' के लिए ऑस्कर में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. ऐसे में जेरेमी के फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

ये भी पढे़ं :'अवतार-2' के 10 मिनट के ये खौफनाक सीन देख छूटा था डायरेक्टर का भी पसीना, रिलीज से पहले चला दी कैंची

Last Updated : Jan 3, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details