नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने बीते दिनों अपना मेनिफेस्टो रिलीज किया, जिसमें किए गए कई वादे और दावे अब तक सुर्खियों में हैं. दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी मेनिफेस्टो रिलीज की तैयारियां शुरू कर दी है.
आम आदमी पार्टी की तरफ से इस बार मेनिफेस्टो बनाने पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. पार्टी की तरफ से इसके लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
25 अप्रैल को रिलीज होगा AAP का मेनिफेस्टो पार्टी की तरफ से बनाई गई मेनिफेस्टो कमेटी को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लीड कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में यह 7 सदस्यीय टीम दिल्ली की जरूरतों और पार्टी की नीतियों को ध्यान में रखते हुए मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के इस मेनिफेस्टो में सबसे ज्यादा जोर पूर्ण राज्य पर होगा.
'AAP' का मुख्य मुद्दा
इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुख्य मुद्दा भी पूर्ण राज्य ही है. इसी पर आम आदमी पार्टी का पूरा लोकसभा चुनाव कैंपेन टिका हुआ है.
पार्टी के जमीनी कैंपेन से लेकर बड़े नेताओं की जनसभाओं और नुक्कड़ नाटकों तक को पूर्ण राज्य पर केंद्रित रखा गया है.
पार्टी नेताओं का कहना है कि मेनिफेस्टो में पूर्ण राज्य की अहमियत से जुड़े मुद्दों को तरजीह दिया जाएगा. यह मेनिफेस्टो 25 अप्रैल को रिलीज होना है.