दिल्ली

delhi

ETV Bharat / elections

आचार संहिता उल्लंघन करने पर निर्वाचन आयोग ने सन्नी देओल को थमाया नोटिस - सन्नी देओल बीजेपी नेता

चुनाव प्रचार बंद होने के बावजूद सनी देओल ने शुक्रवार की रात को पठानकोट में जनसभा की. मामला संज्ञान में आते ही चुनाव आयोग ने सनी देओल को नोटिस जारी कर दिया है.

By

Published : May 18, 2019, 1:23 PM IST

चंडीगढ़: गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल को निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया है. शुक्रवार की रात को चुनाव प्रचार बंद होने के बाद पठानकोट में सन्नी देओल की जनसभा को चुनाव अधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है.

अधिकारियों ने पाया कि जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया. इस जनसभा में करीब 200 लोग मौजूद थे. नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

पढ़ें- पंजाब के CM बोले- इस चुनाव में कांग्रेस हारी तो दे दूंगा इस्तीफा

रविवार को सांतवे और आखिरी चरण का मतदान होना है. जबकि रविवार को ही पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है.

बता दें कि सन्नी देओल गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर कांग्रेस के सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details