नई दिल्ली/चंडीगढ़: कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी झूठ नहीं बोलती है. उनके अनुसार उनकी पत्नी ने टिकट को लेकर जो कुछ कहा, वह सच है.
सिद्धू ने यह बयान गुरुवार को दिया. दरअसल नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी पर अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनकी पत्नी के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी नैतिक रूप से इतनी मजबूत हैं कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी. यही मेरा जवाब है.
हालांकि मुख्यमंत्री अमंरिदर सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें अमृतसर या बठिंडा सीट से कांग्रेस की टिकट की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.साथ ही सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कौर को टिकट नहीं मिलने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी.