दिल्ली

delhi

ETV Bharat / elections

पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' बयान को लेकर कांग्रेस पर बरसे अमित शाह - shah on rahul gandhi

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर उसके नेता सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' वाले बयान को लेकर निशाना साधते हुए पित्रोदी से माफी मांगने को कहा.साथ उन्होंने कांग्रेस पर 1984 दंगो को नजर अंदाज करना का आरोप भी लगाया.

अमित शाह ( फाइल फोटो)

By

Published : May 13, 2019, 7:29 AM IST

Updated : May 13, 2019, 7:48 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पर उसके नेता सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' वाले बयान को लेकर निशाना साधा.

शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि क्या पित्रोदा द्वारा सिखों की हत्या को 'जायज' ठहराने के बाद माफी मांगने से मामला खत्म हो गया.?

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 1984 के दंगा पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाया है. उन्होंने कहा कि हमारी वो सरकार थी जिसने सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालना सुनिश्चित किया और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया गया है.'

आपको बता दें कि भाजपा उम्मीदवार एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

पढ़ें - भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'हुआ तो हुआ' टिप्पणी के लिए पित्रोदा का पुतला फूंका

रैला को संबोधित करते हुए शाह ने कहा 'हाल ही में राहुल गांधी के गुरू (पित्रोदा) से 1984 के दंगों के बारे में एक सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा, 'हुआ तो हुआ'. कांग्रेस पार्टी के दिल में जो है, वह पित्रोदा ने कह दिया.'

भाजपा अध्यक्ष ने पित्रोदा से उनके बयान के लिए माफी मांगने को कहा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'अगर 1984 के दंगों में न्याय देने का कांग्रेस का कोई इरादा होता, तो आरोपी सलाखों के पीछे होते और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया गया होता. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा 1984 के दंगों को नजरअंदाज किया.'

Last Updated : May 13, 2019, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details