दिल्ली

delhi

ETV Bharat / elections

दक्षिणी जिले में बनेंगे 185 स्थानों पर पोलिंग स्टेशन, पिंक बूथ भी होगा शामिल - pink booth

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार हो चुका है. इसको लेकर पोलिंग स्टेशनों की लोकेशन को भी तय कर लिया गया है.

दक्षिणी जिले में बनेंगे 185 स्थानों पर पोलिंग स्टेशन

By

Published : Apr 7, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 10:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव होना है. इसको लेकर दक्षिणी जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दक्षिणी दिल्ली में पोलिंग स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इसको लेकर लोकेशन भी तय कर ली गई है. पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 185 स्थानों को चयनित किया है.

कुल 1853 होंगे पोलिंग स्टेशन

दक्षिणी जिले के एडीएम कार्तिकेय डेनिक्स ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दक्षिणी जिले में 185 लोकेशन पर पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं. जिसमें कुल पोलिंग बूथ की संख्या 1853 रहेगी.

उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग बूथ पर बेहतर सुविधा देने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. जिसमें पब्लिक टॉयलेट, पानी की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर समेत दूसरी जन सुविधाएं दी जाएंगी है.

दक्षिणी जिले में बनेंगे 185 स्थानों पर पोलिंग स्टेशन

पिंक बूथ में होगा महिला स्टॉफ

वहीं इन पोलिंग स्टेशन में एक स्थान पर पिंक बूथ भी होगा. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को लेकर महरौली में पिंक बूथ भी बनाया जाएगा. जिसमें सभी स्टाफ महिलाओं का होगा.

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी जिले में पिंक बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत दक्षिण जिले में भी पिंक बूथ होगा.

Last Updated : Apr 7, 2019, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details