नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर जबरन मीट की दुकानें बंद करवाने का आरोप लगा है. इस आरोप पर सफ़ाई देते हुए बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक वीडियो जारी किया.
वीडियो में उन्होंने कहा है कि वह नवरात्र के मौके पर खुली हुई मीट की दुकानों को बंद करने के लिए प्रशासन से कहा है. मीट की दूकान खुला मिलने पर एक्शन लेने के लिए भी कहा है. उनका कहना है कि दुकान अगर नवरात्रों में खुलेगी तो उन्हें बंद भी कराया जाएगा.
प्रशासन पर आरोप
नंदकिशोर गुर्जर का यह आरोप है कि मंदिर के पास अभी भी मीट की दुकानें खोली जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस मिली हुई है इसलिए प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. उनकी मांग है कि पूरे मामले पर जांच की जाए. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी इस विषय में अपनी बात रखेंगे.