नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलगु देशम पार्टी (TDP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय चुनाव आयोग से भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से आंध्र में पदस्थापित पुलिसकर्मियों के तबादले पर सवाल खड़े किए.
चुनाव आयोग पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में TDP सांसद के रविंद्र कुमार भी शामिल रहे. कुमार TDP के राज्यसभा सदस्य भी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा से भेंट के दौरान उन्होंने चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के तबादले पर सवाल खड़े किए.
CEC से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रविंद्र कुमार ने कहा 'चुनाव आयोग ने प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक का गलत ढंग से तबादला किया है. आयोग ने कोई कारण नहीं बताया है. YSR कांग्रेस के अलावा कोई शिकायत नहीं है. इससे पहले भी आयोग ने बिना राज्य सरकार से सलाह किए मुख्य सचिव का तबादला कर दिया.'
मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते TDP सांसद रविंद्र रेड्डी रविंद्र कुमार ने कहा 'हमने अपने उम्मीदवारों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी का भी मुद्दा उठाया है...' उन्होंने कहा 'हमारे सांसद गल्ला जयदेव उनके अकाउंटेंट के घरों पर छापेमारी की गई. हमने इसे भी आयोग के समझ रखा है.'
कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि आयोग ने आयकर विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आंध्र में धरने पर CM नायडू. बाद में निर्वाचन आयुक्त से भी मिले. इससे पहले राजधानी अमरावती में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धरना दिया. बाद में उन्होंने राज्य के निर्वाचन आयुक्त से भेंट कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. बताया जाता है कि नायडू ने प्रदेश में अधिकारियों के तबादले पर सवाल खड़े किए हैं.