नई दिल्ली: पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इसके बावजूद कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. सूत्रों का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. उसके बाद गठबंधन पर अंतिम फैसला होगा.
दरअसल, पेंच सीटों की संख्या को लेकर है. दोनों ही पार्टियां झुकने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. आप चाहती है कि दिल्ली के साथ पंजाब में भी कांग्रेस से गठबंधन हो.
दिल्ली में चार सीट को लेकर मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से कैप्टन अमरिंदर सिंह मिलेंगे. इस दौरान आशा कुमारी और सुनील जाखर मौैजूद रहेंगे.
पढ़े :-बहुत महंगी है ये सीट बाबू! अब तक करोड़पति ही बना है सांसद, इस बार भी मुकाबला अमीरों के बीच