नई दिल्ली: सपा के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को अपने घर से जाने को कह दिया था. यह सुनकर मुलायम सिंह अवाक रह गए थे. अमर सिंह ने कहा कि ऐसी परिस्थिति ही आ गई थी कि मुझे मुलायम को जाने के लिए कहना पड़ा.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए अमर सिंह ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर उन्होंने कभी भी समझौता नहीं किया है. एक घटना का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने कहा कि मुलायम ने उन्हें पत्रकार वार्ता करने को कहा. इसमें आजम खान को नेता कहने की बात कही.
ये भी पढ़ें-'मोदी आज के 'अमिताभ', विपक्ष की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं'
ये भी पढ़ें-'EVM पर करेंगे विरोध, तो नेताओं को पीटेगी जनता'