नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के 23 मई को आने वाले नतीजे का जश्न नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर कितनी आश्वस्त है.
रविवार को ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का अनुमान लगाया गया है. कुछ ने तो भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 300 से ज्यादा सीटें देते हुए संकेत दिया कि पार्टी लोकसभा में 272 के बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती है.
23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आने वाले है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त है कि उसने एक दिन पहले से ही अपने मुख्यालय में जीत के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है.