दिल्ली

delhi

ETV Bharat / elections

नतीजों से पहले ही भाजपा दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू - भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय में जीत के बाद वाली यानि की आफ्टर पार्टी की जोरदार तैयारी हो रही है, देखें...

फाइल फोटो.

By

Published : May 22, 2019, 7:14 PM IST

Updated : May 22, 2019, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के 23 मई को आने वाले नतीजे का जश्न नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर कितनी आश्वस्त है.

रविवार को ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का अनुमान लगाया गया है. कुछ ने तो भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 300 से ज्यादा सीटें देते हुए संकेत दिया कि पार्टी लोकसभा में 272 के बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती है.

23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आने वाले है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त है कि उसने एक दिन पहले से ही अपने मुख्यालय में जीत के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है.

देखें वीडियो.

पढ़ेंः EVM-VVPAT पर भरोसा नहीं तो, जीतने पर सत्ता क्यों संभाली : अमित शाह

कई मीटर लंबे शामियाने लगाए जा रहे हैं, ताकि हजारों लोगों के इकठ्ठा होने की जगह हो पाए. साथ ही तरह-तरह के पकवान भी बनवाए जाने की खबर है.

अगर कल रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में आता है तो दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा के इस नए मुख्यालय में पार्टी की पहली जीत होगी. हालांकि 2014 में भी पार्टी को अच्छी जीत मिली थी लेकिन तब दफ्तर 11 अशोक रोड पर था इसलिए इस बार भाजपा के इस नए मुख्यालय पर जीत के बाद जश्न मनाने की भव्य तैयारी की जा रही है.

Last Updated : May 22, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details