दिल्ली

delhi

ETV Bharat / elections

पीएम मोदी बताएं, गलवान घाटी में शहीद जवानों का बदला कब लेंगे - Bihar Assembly Elections

कैमूर के भभुआ में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा पीएम को बताना चाहिए की चीन से बदला कब लेंगे.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Oct 24, 2020, 7:45 PM IST

कैमूर :बिहार के कैमूर जिले के हवाई अड्डा मैदान में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

भभुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में घूसखोरी चरम पर है. 2 हजार में शौचालय, 20 हजार में पीएम आवास मिलता है, तो विकास कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि बिहार में 15-15 साल लालू और नीतीश की सरकार रही, लेकिन अभी तक लोगों को रोजगार नहीं मिला.

जनसभा को संबोधित करते ओवैसी.

यह भी पढ़ें-जब भरी सभा में नीतीश ने कहा- अपने बाप से पूछो

क्या कहते हैं असदुद्दीन ओवैसी
जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के 20 जवानों को हम सलाम करते हैं. पीएम शहीद जवानों का बदला चीन से कब लेंगे. साथ ही उन्होंने पीएम से पूछा कि गलवान में चीन का कब्जा है, उसे कब हटाएंगे. नीतीश कुमार को हटाकर बीजेपी अपने कैंडिडेट को सीएम बनाना चाहती है. ओवैसी ने लोगों से रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को सीएम बनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details