दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

जाफराबादः ब्रह्मपुरी मेन रोड पर बदमाशों ने मदर डेयरी संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर - ब्रहमपुरी मैन रोड पर फायरिंग

यमुनापार में आए दिन हो रही आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाश लगातार पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. शनिवार शाम भी अज्ञात बदमाशों ने एक मदर डेयरी संचालक को गोली मार दी. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

shot mother dairy operato
मदर डेयरी संचालक को मारी गोली

By

Published : Mar 13, 2021, 11:08 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 11:55 AM IST

नई दिल्ली: यमुनापार के जाफराबाद के ब्रह्मपुरी मेन रोड पर देखने में अज्ञात हमलावरों ने मदर डेयरी संचालक मनोज (45 साल) को गोली मारकर घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल डेयरी संचालक मनोज को पहले जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

मदर डेयरी संचालक को मारी गोली
ये भी पढ़ेंःधर्म परिवर्तन के बिना शादी कानूनन अवैध, लिव-इन वैध : हाईकोर्ट

चेहरे पर मारी गोली
D-55 में मदर डेयरी का संचालन करने वाले 45 वर्षीय मनोज को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली मनोज के चेहरे पर लगी और गर्दन के पिछले हिस्से से निकल गई. मनोज लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. उनको तत्काल ही शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर मैक्स पटपड़गंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अभी भी उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली: लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा कोरोना केस, सक्रिय मरीज 2200 के पार

दिनदहाड़े हुई घटना से मचा हड़कंप

जानकरी के मुताबिक, मनोज शर्मा भाई संजय शर्मा के साथ ब्रह्मपुरी मेन रोड पर D-55 में मौजूद मदर डेयरी का संचालन करते हैं. डेयरी पर सुबह के समय संजय, जबकि दोपहर बाद उनके भाई मनोज बैठते हैं. संजय ड्यूटी करके घर चले गए थे. मनोज रोजाना की तरह ही डेयरी पर मौजूद थे. वह डेयरी पर मौजूद ही थे कि तभी, वहां पहुंचे अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले रोड पर ही हुई घटना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

कारोबारियों में है रोष
जिस ढंग से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उससे कारोबारियों में पुलिस के प्रति खासा रोष व्याप्त है. दुकानदारों का कहना था कि इस इलाके में आए दिन वारदात ही रही हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

Last Updated : Mar 14, 2021, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details