नई दिल्ली/गाजियाबादः गिल्ली-डंडे के खेल में हुए विवाद के बाद एक युवक को गोली मार दी गई. अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम शौकीन है. मामला मसूरी थाना क्षेत्र के नाहर गांव का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच कर रही है पुलिस
बताया जा रहा है कि इलाके में कुछ युवक गिल्ली-डंडे का खेल-खेल रहे थे. इस दौरान शौकीन का झगड़ा सलमान से हो गया. इस दौरान सलमान की पिटाई कर दी गई. इसके बाद सलमान घर गया और तमंचा लेकर आ गया. उसने शौकीन पर गोली चला दी. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि सलमान के पास अवैध तमंचा कहां से आया. इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि उस शख्स को भी पकड़ा जाएगा, जिसके पास से सलमान अवैध तमंचा लेकर आया था. सलमान के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है.