दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

लॉकडाउन में शराब की तस्करी कर रही महिला गिरफ्तार - छावला में शराब की तस्करी कर रही महिला गिरफ्तार

छावला थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 480 क्वार्टर बरामद किये गए हैं.

Chawla Police Station
छावला थाना

By

Published : May 17, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्लीःद्वारका जिले के छावला थाना की पुलिस टीम ने लॉकडाउन के दौरान चोरीृछिपे अवैध शराब की सप्लाई करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान ममता के रूप में हुई है. वह नज़फगढ़ की रहने वाली है. पुलिस की टीम ने महिला के पास से अवैध शराब के 480 क्वार्टर बरामद किये हैं.

शराब की तस्करी कर रही महिला गिरफ्तार
डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि जब कांस्टेबल सोहन सिंह पेट्रोलिंग कर रहे थे, तो रेवला-खानपुर के पास, उनको पता चला कि एक महिला चोरी-छिपे शराब के धंधे में शामिल है. पुलिस टीम, वहां पहुंची, तो देखा कि महिला शॉप के बगल में त्रिपाल डालकर उसके अंदर कुछ चीजें रख रही है.

पुलिस ने त्रिपाल को हटाया, तो वहां शराब रखी हुई मिली. पुलिस ने शराब को जब्त कर ली है और महिला के खिलाफ छावला थाने में मामला दर्ज कर, गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम अब आगे मामले की छानबीन कर रही है, जिससे पता चल सके कि महिला शराब कहां से लाई थी और इस धंधे में और कौन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा सुशील पहलवान, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details