नई दिल्लीःद्वारका जिले के छावला थाना की पुलिस टीम ने लॉकडाउन के दौरान चोरीृछिपे अवैध शराब की सप्लाई करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान ममता के रूप में हुई है. वह नज़फगढ़ की रहने वाली है. पुलिस की टीम ने महिला के पास से अवैध शराब के 480 क्वार्टर बरामद किये हैं.
लॉकडाउन में शराब की तस्करी कर रही महिला गिरफ्तार - छावला में शराब की तस्करी कर रही महिला गिरफ्तार
छावला थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 480 क्वार्टर बरामद किये गए हैं.
छावला थाना
पुलिस ने त्रिपाल को हटाया, तो वहां शराब रखी हुई मिली. पुलिस ने शराब को जब्त कर ली है और महिला के खिलाफ छावला थाने में मामला दर्ज कर, गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम अब आगे मामले की छानबीन कर रही है, जिससे पता चल सके कि महिला शराब कहां से लाई थी और इस धंधे में और कौन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा सुशील पहलवान, जानिए क्या है वजह