नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. इस में प्रताप विहार इलाके से लूट का एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर उस महिला के रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जो देर शाम ऑफिस या किसी दूसरे गंतव्य से अपने घर लौटती है.
महिला को रोड पर घसीटने को तैयार बदमाश
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे रोड पर जा रही एक महिला से पर्स लूटने के लिए स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला को रोड पर घसीटने से भी परहेज नहीं किया. मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र प्रताप विहार इलाके का है.जहां नोएडा की एक कंपनी में बतौर मैनेजर काम करने वाली महिला अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश आए और बेरहमी से पर्स लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. लूट के दौरान महिला जमीन पर गिर पड़ी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.