दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

शकूरपुर में महिला की छत से गिरकर मौत, हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके के शकूरपुर में एक महिला की मकान की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. पुलिस आत्महत्या या फिर वारदात इस बात की जांच कर रही है. पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इसके आधार पर पुलिस मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Shakurpur
शकूरपुर

By

Published : Mar 14, 2021, 12:28 PM IST

नई दिल्ली: सुभाष प्लेस इलाके के शकूरपुर एच ब्लाक स्थित एक मकान की चौथी मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. अभी पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि महिला खुद ही छत से गिरी है या उसको छत से किसी ने गिराया है. घटना शुक्रवार देर रात एक बजे की है. पुलिस को घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इसमें महिला छत से गिरती हुई दिख रही है.

महिला की छत से गिरकर मौत

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हादसे के कुछ समय बाद एक युवक उस मकान से बाहर आता है और शव को कंधे पर उठाकर कुछ दूरी पर ले जा कर फेंक देता है. पुलिस को जांच में पता चला कि जिस युवक ने महिला के शव को कंधे पर रख कर फेंका है. वह इसी मकान में रहता है. उसकी पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वारदात के बाद से मुकेश अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से फरार हो गया. वह मूलरूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को लखनऊ के पास से गिरफ्तार कर लिया है.



ये भी पढ़ेंःटूलकिट केस की आरोपी दिशा बोलीं, पर्यावरण के बारे में सोचना कब अपराध बन गया

करीब डेढ़ घंटे तक इलाके में घूमता रहा आरोपी

पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई. वहीं, आरोपी मुकेश घटना के बाद करीब सुबह 3:30 बजे तक उसी इलाके में घूमता रहा, लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई.

आरोपी चलाता है प्लेसमेंट एजेंसी

बताया जा रहा है कि मुकेश नाम का यह आरोपी शकूरपुर इलाके में ही प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details