नई दिल्ली: रनहौला इलाके में चोरों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद के दफ्तर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात यह है कि पिछले डेढ़ साल में पार्षद के दफ्तर में चोरी की तीसरी घटना हुई है. चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.
रनहौला के विकास नगर इलाके के पार्षद अशोक सैनी के दफ्तर में चोरी की वारदात हुई. दरअसल उनके दफ्तर में पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति का ई रिक्शा पार्षद के दफ्तर में रखा था. चोरों ने ई रिक्शा की बैटरी चुरा ली. चोर दफ्तर में पीछे की तरफ से घुसे और अंदर बने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद साथ लाये औजार से ई रिक्शा की बैटरी खोलने लगे.