नई दिल्लीः उत्तरी जिले की वजीराबाद थाना पुलिस (Wazirabad Police) ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले ही दिल्ली के अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज हैं. उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, पुलिस टीम ने आरोपी के पास से मिली चोरी की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है, जिसे आरोपी अपने जीजा को देने के लिए जा रहा था, जोकि एक घोषित अपराधी है.
देसी पिस्टल और कारतूस बरामद
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि वजीराबाद थाना इलाके (Wazirabad Police) के झड़ौदा पुस्ते रोड पर पिकेट चेकिंग के दौरान एएसआई नीरज सैनी, कॉन्स्टेबल अमित और हरीश ड्यूटी कर रहे थे. उसी दौरान टीम को मोटरसाइकिल से किसी अपराधी के आने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए रोड को बंद किया. इस दौरान संदिग्ध को चैकिंग के लिए रोका और उसकी तलाशी ली गई. उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. साथ ही जिस मोटरसाइकिल पर आरोपी सवार था, उसे भी स्वरूप नगर थाना इलाके से चुराया गया था.