दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

Vikaspuri: चोरी की स्कूटी के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, रिसीवर भी पहुंचा हवालात - राजौरी गार्डन

विकासपुरी पुलिस (Vikaspuri police) ने चोरी का सामान खरीदने वाले एक रिसीवर सहित दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्ली: विकासपुरी पुलिस (Vikaspuri police) ने चोरी का सामान खरीदने वाले एक रिसीवर सहित दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चुराया हुआ सामान भी बरामद किया है.

पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्त में आये चोर

छह जून को हेड कांस्टेबल अवधेश और कांस्टेबल मनोज इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वह समाज कल्याण अपार्टमेंट (Samaj Kalyan Apartment) के पास पहुंचे, तो उन्होंने दो लड़कों को स्कूटी पर आते देखा, जो संदिग्ध दिखे. उनको रोक कर, जब स्कूटी की छानबीन की गई, तो स्कूटी राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) इलाके से चोरी की निकली. उनके पास एक कार की चोरी की हुई दो बैटरी भी मिली. पूछताछ के दौरान उन्होंने यह बात स्वीकार की कि दोनों ने विकासपुरी इलाके (Vikaspuri) के एक घर से तीन पानी के मोटर और एक गैस सिलेंडर भी चोरी की थी.

विकासपुरी पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी किया अरेस्ट

रिसीवर भी अरेस्ट

इसके बाद एक टीम बनाई गई और चोरी का सामान बरामद करने की कोशिश में पुलिस जुट गई. इस दौरान चोरी का सामान जय राम नामक व्यक्ति के पास से बरामद हुआ. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी राशिद हस्तसाल का रहने वाला है. जबकि, प्रवीण यूपी का रहने वाला है. वहीं, रिसीवर की उम्र 62 साल है. वह उत्तम नगर का रहने वाला है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दर्जनभर चोरी के मामले सुलझाने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें-Vikaspuri: स्नैचिंग और पॉकेटमारी के मामलों के 2 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details